बॉर्डर तोड़ घुसे पाकिस्तानी..सेना ने ऐसे भुना!
Wed, 18 Sep 2024-9:24 am,
अमृतसर- पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया. बीएसएफ ने 16 सितंबर को अमृतसर के रतनखुर्द गांव के पास सीमा क्षेत्र में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, जो चुपके से आईबी (अंतरराष्ट्रीय सीमा) पार कर अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ने लगा था। उसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा पीकेआर 270 और एक आधा फटा हुआ पीकेआर 10 का नोट बरामद किया गया।