West Bengal Panchayat Election Violence: Mamata Banerjee के आरोपों पर BSF का बहुत बड़ा खुलासा
Jul 09, 2023, 10:02 AM IST
West Bengal Panchayat Election Violence: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर केंद्र बल पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि केंद्र बल हिंसा काबू करने में नाकाम रहा। इसे लेकर BSF ने जवाब दिया और बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, 'राज्य चुनाव आयोग ने संपर्क करने पर जानकारी नहीं दी। जानकारी होती तो तैनाती आसान होती'.