विपक्षी गठबंधन पर BSP सांसद का बड़ा बयान | Malook Nagar | I.N.D.I.A
Dec 28, 2023, 11:02 AM IST
बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने I.N.D.I.A गठबंधन में BSP के शामिल होने के लिए शर्त रख दी है. मलूक नागर का कहना है कि अगर विपक्षी गठबंधन सच में बीजेपी को हराना चाहता है तो उसे मायावती को गठबंधन का पीएम उम्मीदवार बनाना होगा.