Budaun News: पड़ोसियों ने पीड़ित परिवार और आरोपियों में किसी भी झगड़े से किया इनकार
Mar 20, 2024, 10:24 AM IST
Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में 19 मार्च मंगलवार को सनसनीखेज घटना से तनाव फैल गया. बदायूं शहर की बाबा कॉलोनी में 2 मासूम सगे भाइयों की गला काटकर हत्या कर दी गई..घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी साजिद को ढूढकर एनकाउंटर में मार गिराया। वहीं दूसरा आरोप जावेद फरार हो गया। अब खबर आ रही है कि पीड़ित परिवार के पड़ोसियों ने बताया कि दोनों परिवारों में कोई झगड़ा नहीं था। दोनों परिवार प्यार से रहते थे, आरोपियों किसी काम से उनके घर गए..वहां जाकर चाय पानी मांगा और बच्चों की हत्या कर दी।