Budget Session: थोड़ी देर में सरकार ला सकती है श्वेत पत्र | Parliament White Paper
Feb 08, 2024, 14:56 PM IST
Budget Session: कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन पर मोदी सरकार 'श्वेत पत्र' लाने जा रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि थोड़ी देर में सरकार श्वेत पत्र ला सकती है. लोकसभा में श्वेत पत्र पेश होगा. बता दें श्वेत पत्र UPA के 10 साल पर आएगा.