अलीगढ़ में पशुओं की तस्करी पर बाबा ने तुरंत कार्रवाई की!
Sep 27, 2024, 16:17 PM IST
अलीगढ़ में पशुओं के अवशेषों से दुर्गंध फैलाने के मामले में पुलिस प्रशासन का एक्शन. पुलिस ने गोदाम में बनी भट्टियों पर बुलडोजर कार्रवाई की. भट्टियों को ध्वस्त कर दिया गया. पूरे परिसर को तहस-नहस कर दिया गया. वहां पड़े पशुओं के अवशेषों और मलबे को नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया. शहर में उठ रही चर्बी की दुर्गंध को लेकर हिन्दूवादी संगठनों में काफी आक्रोश था. हिन्दू संगठनों का आरोप था कि अवैध तरीके से पशुओं की तस्करी कर गोदाम के भट्टियों में उनकी चर्बी और हड्डियों उबाला जाता था. जिससे पूरे शहर में हवा खराब हो रही थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मामले में जांच पड़ताल कर दो दिन में दो अवैध भट्टियों पर बुलडोजर कार्रवाई की.