बुलडोजर एक्शन...न्याय या अन्याय?
सोनम Jun 28, 2024, 18:18 PM IST Bulldozer Action Controversy: बुलडोज़र इन दिनों ट्रेंड में है। देश के तमाम शहरों में बुलडोजर एक्शन में है। बुलडोज़र को ये पहचान दिलवाने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा हाथ है। जुलाई 2020 में कानपुर के बिकरू में गैंगस्टर विकास दुबे की कोठी को बुलडोज़र से ज़मीदोज़ कर दिया गया था। उसके बाद यूपी के कई शहरों में माफिया, गैंगस्टर और आरोपियों के घरों पर बुलडोज़र चलने लगे। योगी आदित्यनाथ की पहचान बुलडोज़र बाबा के तौर पर हो गई। बुलडोज़र से इंसाफ़ को UP फॉर्मूला के नाम से जाना जाने लगा। इसके बाद कई राज्यों में बुलडोज़र ऐक्शन की होड़ मच गई। मध्य प्रदेश में इतने बुलडोज़र ऐक्शन हुए कि उस वक्त वहां के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को बुलडोज़र मामा तक कहा जाने लगा। सवाल ये उठ रहा है कि क्या बुलडोज़र धर्म देखकर चलाया जाता है?