यूपी में जारी रहेगा `बुलडोजर एक्शन`
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुलडोजर एक्शन और तेज होगा. अकबरनगर के बाद अब अबरार नगर में कुकरेल नदी के किनारे 500 घर तोड़े जाएंगे. LDA ने घरों को तोड़ने की तैयारी कर रही है. जिनमें 2 मस्जिद और 1 मदरसा भी शामिल है.