Rajneeti: बरेली और मुरादाबाद में `गरजा` बाबा का बुलडोजर
सोनम Jun 30, 2024, 23:12 PM IST Rajneeti: योगी सरकार में माफिया , गुंडों और बदमाशों के लिए जीवन मुश्किल हो गया है. उनके एक्शन से हर दिन किसी न किसी माफिया और गुंडे की बरबादी की तस्वीर सामने आ जाती है. ऐसी ही तस्वीरें मुरादाबाद से लेकर बरेली से भी आई हैं. जहां माफिया और गुंडों पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐसा बुलडोजर एक्शन दिखाया है. जिसके आगे अपराध करने वालों की रूह कांप रही है. रहम की गुहार लगा रहे है. और अब सोच रहे होंगे कि आखिर उन्होंने गलती से भी गलती क्यों की.