कारगिल के एयरस्ट्रिप पर C -130 की लैंडिंग | Air Force
Sun, 07 Jan 2024-11:58 am,
केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का कारगिल भारतीय वायुसेना ने यहां पर एक बड़ा कीर्तिमान कायम किया है. वायुसेना ने यहां पर रात के समय कारगिल एयरस्ट्रिप पर सी-130जे सुपर हर्क्यूलस विमान को लैंड करवाया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा, 'पहली बार वायुसेना के सी-130जे एयरक्राफ्ट ने कारगिल एयरस्ट्रिप पर रात के समय लैंडिंग की है. इस अभ्यास के दौरान टेरेन मास्किंग का काम करते हुए गरुड़ कमांडो को भी तैनात किया गया.' टेरेन मास्किंग एक सैन्य रणनीति है, जिसका इस्तेमाल दुश्मन के रडार से बचने के लिए पहाड़ों, पहाड़ियों, जंगलों जैसे प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इसका मकसद दुश्मन से छिपकर अपने अभियान को अंजाम देना होता है.