CAA Controversy: केजरीवाल के घर के बाहर हिंदू शरणार्थियों का प्रदर्शन
सोनम Mar 15, 2024, 02:10 AM IST Pakistan Migrants Protests Outside CM Kejriwal's House: CAA Controversy - पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़गानिस्तान से आए शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने वाले कानून CAA की अधिसूचना जारी हुई तो इन देशों से आई महिला शरणार्थी जश्न मनाने लगीं। लेकिन, 72 घंटे के भीतर ये जश्न आंदोलन में तब्दील हो गया। पाकिस्तान से आई महिला शरणार्थियों ने दिल्ली में जमकर हंगामा किया।