Canada Burning Train: कनाडा में `द बर्निंग ट्रेन`
Canada Burning Train: पटरी पर ट्रेन दौड़ रही है और ट्रेन में आग लगी है. तेज़ आग के बीच दौड़ती ये ट्रेन की ये तस्वीरें कनाडा को ओंटारियो की है. जहां जब वो रात में गुज़र रही थी. तब ट्रेन के 5 डिब्बे आग की चपेट में थे. ट्रेन तेजी से गुजर रही थी और उसमें लगी आग बढ़ती जा रही थी. ये वीडियो 21 अप्रैल रात का है. जब ओंटेरियो के लंदन शहर में सड़कों पर गुज़र रहे कुछ लोगों की नज़र इस ट्रेन पर पड़ी. रेलवे क्रांसिंग के पास से गुज़र रही गाड़ियों में से किसी एक ने इसका वीडियो बनाया और इमरजेंसी कॉल की. बार- बार मिली इमरजेंसी कॉल के बाद फायर डिपार्टमेंट को कॉल की गई और ट्रेन के चालकों से संपर्क साधकर आग के बारे में बताया गया. जिसके बाद आग को बुझाने में मदद मिल सकी. करीब 1 घंटे बाद इस आग को बुझाया जा सका. ये ट्रेन एक मालगाड़ी थी जिसके 5 डिब्बों में आग लगी.