Nijjar Murder: Canada के विपक्षी दल का Trudeau पर आरोप, `NSICOP में विपक्षी MP को जगह नहीं`- सूत्र
Sep 26, 2023, 14:26 PM IST
Nijjar Murder in Canada: भारत-कनाडा विवाद के बीच कनाडा के विपक्षी दल का बड़ा बयान सामने आया है। विपक्षी दल ने ट्रूडो पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, 'NSICOP में विपक्षी MP को जगह नहीं। ट्रूडो ने सिर्फ अपने वफादारों को ही नियुक्त किया है'.