Cancer Vaccine News: रूस ने कैंसर की वैक्सीन बना ली !
Feb 15, 2024, 09:57 AM IST
Russia Cancer Vaccine: दुनिया की सबसे घातक बीमारी पर जल्द ही विजय मिल जाएगी. कैंसर जैसे लाइलाज बीमारी पर रूस के वैज्ञानिकों को सफलता मिलने वाली है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि रूसी वैज्ञानिक कैंसर का टीका बनाने के करीब पहुंच गए हैं. जो जल्द ही मरीजों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. पुतिन ने कहा हम कैंसर टीकों और नई पीढ़ी की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करने वाली दवाओं के निर्माण के बहुत करीब आ गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही उनका प्रभावी ढंग से चिकित्सा के रूप में उपयोग किया जाएगा. उन्होंने मास्को में भविष्य की तकनीकों पर आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कहीं हैं.