DNA: G-20 के लिए तैयार है राजधानी दिल्ली, विदेशी मेहमान लेंगे `शाकाहारी व्यजंन` का स्वाद | G20
Aug 31, 2023, 23:09 PM IST
जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली की सजावट ही नहीं, दिल्ली के स्वाद को भी मेहमानों की जुबान पर चढ़ाने की पूरी तैयारी हो गई है। खास बात ये है कि इस बार विदेशी मेहमानों को भारत के Vegetarian Food का स्वाद चखाया जाएगा।