बारिस की `बिग स्ट्राइक`...देश में आफत आई ! देशभर में मॉनसून बनी आफत!
Jun 25, 2023, 22:52 PM IST
मॉनसून अपने मिजाज के साथ आया लेकिन उसकी पहली बौछार ने ही देश के तमाम राज्यों की तैयारियों की पोल खोल दी। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों पर कहीं सड़कें तालाब में बदल गईं तो कहीं नदियों में। नतीजा ये हुआ कि कहीं मकान गिरने लगे तो कहीं गाड़ियां बहने लगीं। नई दिल्ली स्टेशन पर तो बिजली के खंबे में करंट आने से एक महिला यात्री की जान ही चली गई।