Parliament Security Breach Update: आरोपियों को लेकर केयरटेकर ने किया बड़ा खुलासा
Dec 17, 2023, 11:42 AM IST
संसद में सेंधमारी की घटना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इस केस में छठवां आरोपी है महेश कुमावत.महेश राजस्थान के नागौर का रहने वाला था महेश ने नागौर में होटल में रुकने का इंतज़ाम किया था ललित झा जब भाग कर नागौर पहुंचा तो होटल में महेश कुमावत ने रुकवाया था