Neha Public School Case: Teacher Tripta Tyagi के खिलाफ मुकदमा दर्ज, छात्र के पिता ने की शिकायत
Aug 26, 2023, 14:18 PM IST
Neha Public School Case: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक अमानवीय घटना सामने आई है. वहां पर नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र द्वारा काम न करके लाने पर एक बच्चे को उसके सहपाठियों से थप्पड़ लगवाने की घटना सामने आई है. इस मामले में टीचर तृप्ता तयागी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। पीड़ित के पिता ने की थी शिकायत।