Cauvery Water Dispute Explained: आख़िर Karnataka और Tamil Nadu क्यों लड़ रहे हैं?
Sep 30, 2023, 00:30 AM IST
DNA: कावेरी नदी के पानी को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक में तलवारें खिंची हुईं हैं। तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी दिए जाने के विरोध यहां किसानों संघ ने प्रदर्शन किया। इस बंद को प्रदेशभर ने जबरदस्त समर्थन मिला है। इसका पूरे प्रदेश में असर देखने को मिला।