दिल्ली में बच्चा चोरी गैंग का सीबीआई ने किया पर्दाफाश
सोनम Apr 07, 2024, 00:40 AM IST DNA: दिल्ली में सीबीआई ने छापेमारी कर मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. सीबीआई की टीम ने 7-8 बच्चों को भी रेस्क्यू किया है. इस मामले में दिल्ली-NCR से कई आरोपियों को भी दबोचा गया है और शुक्रवार से ही ये रेड जारी है. बताया जा रहा है कि अस्पतालों से नवजात बच्चों की चोरी की जाती थी. दिल्ली के केशवपुरम इलाके में स्थित एक घर से तीन नवजात शिशुओं को बचाया गया है.