CBI on Human Trafficking Case: CBI ने मानव तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का किया भंडाफोड़
Mar 08, 2024, 13:35 PM IST
CBI on Human Trafficking Case: CBI ने मानव तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 7 शहरों के 10 ठिकानों पर रेड की और 50 लाख नकद कैश, लैपटाप, मोबाइल जब्त किए गए हैं। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है । दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, अंबाला, चंडीगढ़, मदुरै और चेन्नई में CBI की टीम ने रेड की है। अभी तक की जांच में CBI को पता चला है कि ये लोग अच्छी नौकरी का लालच देकर रूस और यूक्रेन भेजते थे और फिर वहां पर उन्हें ट्रेंनिंग देकर युद्धक्षेत्र में तैनात कर दिया जाता है। CBI को पता चला है कि ये लोग अभी तक लाखों रुपये ले कर 35 लोगों को रूस भेज चुके है जिन्हें जबरदस्ती बॉर्डर पर तैनात किया गया है जिससे उनकी जान खतरे में बनी हुइ है। एक भारतीय की इस वजह से वहां पर मौत भी हो चुकी है और दूसरे लोग घायल है।