पालघर में हुई `साधुओं` की हत्या मामले में हो सकती है CBI जांच
Mar 29, 2023, 17:07 PM IST
महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से तत्कालीन सरकार पर CBI जांच करवाने का दबाव था. अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार और CBI दोनों ही जांच चाहते है, तो SC का आदेश क्यों ?