CBI Raid on Child Trafficking: चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में CBI के छापे
CBI Raid on Child Trafficking: चाइल्ड ट्रैफिकिंग के एक मामले में CBI की टीम ने दिल्ली में कई जगह छापे मारे और 7-8 नवजात बच्चों को बरामद किया है. ये रेड कल शाम से ही कई जगहों पर चल रही है. दिल्ली के केशवपुरम इलाके से 2 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. यही नहीं एक हॉस्पिटल के वॉर्ड बॉय, और इंदु नाम की महिला समेत कई लोगों को पकड़कर सीबीआई अपने साथ ले गई है. दरअसल नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त को लेकर CBI ने मामले की जांच की रही थी. इसी सिलसिले में सीबीआई ने द्वारका, नार्थ वेस्ट और रोहिणी समेत कई इलाके में छापे मारे हैं.