Jammu- Kashmir के पूर्व गवर्नर SatyaPal Malik से भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने मांगी जानकारी
Apr 22, 2023, 14:28 PM IST
Satyapal Malik News: सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को पूछताछ के लिए बुलाया, दरअसल जम्मू कश्मीर में उनके गवर्नर पद पर रहते हुए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के मामले में CBI ने 27-28 अप्रैल का वक्त दिया है