नीट को सीबीआई करेगी क्लीन!
सोनम Jun 24, 2024, 00:36 AM IST Taal Thok Ke: नीट परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई जांच की शुरू हो गई है. शिक्षा मंत्रालय ने ये फैसला लिया है. इसके साथ ही NTA के DG पर कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया है. प्रदीप सिंह खरोला को NTA की कमान सौंपी गई है.