Champai Soren News: जानें कौन हैं झारखंड के बनने वाले नए CM चंपई सोरेन?
Champai Soren News: झारखंड को आज एक बार फिर नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. एक तरफ इसे राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन के लिए राहत भरी खबर माना जा रहा है लेकिन ये भी एक तथ्य है कि चंपई सोरन झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री होंगे- वो भी 23 साल में. बता दें चंपई सोरन आदिवासी चेहरा हैं. इसके साथ ही वे शिबू सोरेन के बेहद करीबी हैं. वे झारखंड टाइगर नाम से मशहूर हैं.