CHANDIGARH FLOOD: चंडीगढ़ की सोसाइटी में बारिश के बाद आई भयंकर बाढ़
Jul 09, 2023, 15:12 PM IST
CHANDIGARH FLOOD: चंडीगढ़ की गुहमोहर सोसाइटी में बारिश के बाद भयंकर बाढ़ आ गई है, जिसके बाद लोगों को नाव और ट्रैक्टरों की सहायता से रेस्क्यू किया जा रहा है। सोसाइटी में गाड़िया तक बाढ़ के पानी में डूब गई हैं।