ग्रेनेड से हमले का मामला, पंजाब पुलिस ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
Sep 13, 2024, 17:43 PM IST
चंडीगढ़ में एक कोठी में ग्रेनेड से हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद से मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक मास्टरमाइंड का नाम रोहन मसीह है. और वो अमृतसर देहात का रहने वाला है. पुलिस ने उससे 9 MM ग्लॉक पिस्टल भी बरामद की है. शुरुआती खुलासे में पता चला है कि रोहन मसीह ने 11 सितंबर को चंडीगढ़ में हुए ग्रेनेड ब्लास्ट में अहम भूमिका निभाई थी. और उसने पूछताछ में इसे कबूल भी किया है. शुरुआती जांच में ये खुलासा हुआ है कि इस हमले को ISI आईएसआई के निर्देश पर अंजाम दिया गया था.