Jamui Daroga Murder: जमुई हत्याकांड पर शिक्षा मंत्री का बेतुका बयान
Nov 14, 2023, 17:06 PM IST
बिहार के जमुई जिले में ट्रैक्टर से टक्कर में बिहार पुलिस के दारोगा की मौत हो गई... जबकि 2 कॉन्स्टेबल घायल हो गए.जमुई में दारोगा की हत्या के करीब 8 घंटे बाद कार्रवाई शुरु हो गई है...बताया जा रहा है कि आरोपी बालू माफिया की पहचान कर ली गई है...आरोपी का ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया गया है... वहीं दारोगा की हत्या पर सियासत भी शुरु हो गई है...बीजेपी आरोप लगा रही है कि बिहार में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है..बीजेपी ने जमुई की घटना को लेकर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.. यहां माफिया खुलेआम घूम रहे हैं...दूसरी ओर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेकर का बेतुका बयान आया है... उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं...