Chandrayaan-3: चांद पर ऐसे दौड़ा Vikram Lander, Chandrayan 2 ने भेजा EXCLUSIVE VIDEO
Aug 25, 2023, 15:14 PM IST
Chandrayaan 3 Vikram Lander Pragyan Rover News Today: 23 अगस्त 2023 को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर भारत ने इतिहास रच दिया था. Vikram Lander सभी बाधाओं को पार कर जिस तरह से चांद की सतह पर उतरने में कामयाब रहा उससे स्पेस साइंटिस्ट गदगद है. उस कामयाबी के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया जिसमें विकसित देशों का ही दबदबा था. चंद्रमा का दक्षिणी ध्रुव कई रहस्यों और संभावनाओं से भरा हुआ है.यह इलाका अब भी अछूता रहा है जिसके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं थी लेकिन अब वो रहस्य दुनिया के सामने होंगे.