Chandrayaan-3: भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग के लिए तैयार, ISRO की 6 पहियों वाली प्रयोगशाला
Tue, 22 Aug 2023-8:58 pm,
कल भारत चंद्रयान की सफलता का जश्न मनाएगा..जब लैंडर...विक्रम चांद की धरती चूमेगा । चंद्रयान की सफलता के जितना फायदा विज्ञान के लिए है...उतना ही आर्थिक तौर पर भी फायदा है । कैसे ये समझिए..चंद्रयान-3 की लागत मात्र 615 करोड़ रुपए है । जबकि हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 का बजट था 3817 करोड़ रुपए