Chandrayaan-3 LIVE Updates: Pragyan Rover ने भेजी Good News..खुशी से झूम उठा ISRO!
Aug 31, 2023, 10:49 AM IST
Chandrayaan-3 LIVE Updates: प्रज्ञान रोवर ने अपने विक्रम लैंडर की तस्वीर खींची है. यह वह तस्वीर है जो पहली बार उसने अपने नेविगेशन कैमरे का इस्तेमाल करके क्लिक की है. खुद इसरो ने इसे शेयर की है और इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसरो ने बहुत ही शानदार कैप्शन भी लिखा है.