Chandrayaan-3 vs Luna-25 LIVE: 56 घंटे बाद चांद पर हिंदुस्तान का तिरंगा..पुतिन के उड़े होश!
Aug 21, 2023, 12:22 PM IST
Chandrayaan-3 vs Luna-25 LIVE Landing: 23 अगस्त के दिन का इंतजार ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के और मुल्कों पर है. तीन लाख 82 हजार किमी का सफर तय कर चंद्रयान 3 चांद पर उतरने के लिए तैयार है. 23 अगस्त को शाम 6 बजकर चार मिनट पर सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा.