Chandrayaan 3 Update: चंद्रयान ने चांद पर खोज निकाली ऑक्सीजन, जानिए अब तक प्रज्ञान ने क्या खोजा?
Aug 31, 2023, 21:00 PM IST
PoK में अगस्त क्रांति शुरु हो गई है.. असल में पिछले 7 दिनों से पूरा पाकिस्तान मिलकर चंद्रयान के बारे में तरह-तरह के बयान दे रहा था..पाकिस्तानियों का पूरा ध्यान चंद्रयान पर फिक्स हो गया और इसी बीच उनके हाथ से PoK निकल गया.. आजकल PoK के चौक-चौराहों पर..बॉर्डर का दरवाजा तोड़कर भारत के साथ मिलने के नारे लग रहे हैं..