तिरंगा लेकर पहुंचा `चंद्रयान`...बस कुछ घंटों की है बात
Aug 23, 2023, 14:01 PM IST
Chandrayaan-3 News: चांद की सतह पर विक्रम लैंडर लैंडिंग के लिए पूरी तरह तैयार है. इन सबके बीच आपके जेहन में सवाल कौंध रहा होगा कि 23 अगस्त की तारीख और शाम के 6 बजकर 4 मिनट का ही चुनाव इसरो ने क्यों किया. चंद्रयान की लैंडिंग से 15 मिनट पहले ISRO की धड़कनें तेज रहेंगी.