Chandrayaan 3 Deboosting: थोड़ी देर में चंद्रयान की गति धीमी, चांद की निचली कक्षा में करेगा प्रवेश
Aug 18, 2023, 17:37 PM IST
Chandrayaan 3 Deboosting: चंद्रयान-3 भारत के लिए एक महत्वाकांक्षी मिशन है. अब पूरे देश को 23 अगस्त का इंतजार है, जब चांद के दक्षिणी ध्रुव पर स्पेसक्राफ्ट की ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ कराई जाएगी. तय समय के अनुसार 23 अगस्त को शाम 5 बजकर 47 मिनट पर चंद्रयान चांद के दक्षिणी ध्रुव पर कदम रखेगा. ISRO के मुताबिक थोड़ी देर में चंद्रयान की डीबूस्टिंग होगी।