बकरीद से पहले मुंबई की एक सोसाइटी में फिर से हुआ हंगामा
Bakrid 2024: बकरीद से पहले मुंबई की एक सोसायटी में फिर से हंगामा हुआ है. मुंबई के मीरा रोड पर बनी जेपी इंफ्रा सोसायटी में दरअसल हर आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग हो रही है. इसकी वजह है बकरा क्योंकि पिछले साल इसी सोयायटी में बकरा लाए जाने पर विवाद हुआ था. इस बार सोसायटी की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि कोई भी शख्स अंदर बकरा लेकर न आ पाए. इसलिए हर गाड़ियों की जांच हो रही है. पिछली बार जिस मोहसिन नाम के व्यक्ति के बकरा लाने पर हंगामा हुआ था. उसकी गाड़ी की चेकिंग को लेकर कल फिर हंगामा हुआ.