Chhattisgarh Cabinet Oath: आज विष्णु मंत्रिमंडल में 9 मंत्रियों ने शपथ ली
Dec 22, 2023, 15:39 PM IST
Chhattisgarh Cabinet Oath: छत्तीसगढ़ में विष्णु कैबिनेट का आज विस्तार होने जा रहा है. राजभवन में आज 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. जिसमें 5 नए चेहरों को विष्णु मंत्रिमंडल में जगह मिली है. मंत्री बनने वाले विधायकों में रामविचार नेताम, केदार कश्यप, बृजमोहन अग्रवाल, टंकराम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, दयालदास बघेल और लक्ष्मी रजवाड़े शामिल हैं. विष्णु कैबिनेट में शामिल होने वाले पांच नए चेहरों में ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी रजवाड़े पहली बार के विधायक हैं. जबकि श्याम बिहारी जायसवाल और लखन लाल देवांगन दूसरी बार के विधायक हैं. जो पहली बार मंत्री बनने जा रहे हैं. इस कैबिनेट विस्तार में 4 पुराने चेहरे भी शामिल हैं. जिनमें बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप और दयाल दास बघेल के नाम शामिल हैं.