Chhattisgarh Election: शहजाद पूनावाला ने विपक्ष को उधेड़ दिया!

Nov 04, 2023, 19:21 PM IST

स्मृति ईरानी ने कहा कि ईडी के मुताबिक बघेल को 508 करोड़ रुपये मिले....पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है। दो दिन पहले ही रायपुर में बड़ी कार्रवाई हुई हैं। लूट के इसे पैसे से कांग्रेस नेता अपने घर भर रहे हैं। ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के सीएम क्यों बौखला रहे हैं। अब कांग्रेस धमकी दे रहे है। हर दिन मैं दो ढाई किलो गाली खाता हूं। कांग्रेस ने गरीब को धोखे के अलावा कुछ नही दिया। बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस बिफरी हुई है..कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ डराना लेकिन छत्तीसगढ़ डरने वाला नहीं है, जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी बदले की राजनीति करती है, वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि इससे बड़ा मजाक और दूसरा नहीं हो सकता है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनावों का घमासान तेज हुआ तो भ्रष्टाचार पर आर-पार की जंग शुरू हो गई। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने रतलाम में एक ऐसा ऐलान कर दिया जिसे सियासी इक्का कहा जाने लगा। आखिर प्रधानमंत्री ने कौन-सा दांव लगाया?

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link