Taal Thok Ke: नक्सलियों पर `सिस्टम` कहां फेल ?
Apr 26, 2023, 21:51 PM IST
दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने गश्त करके लौट रहे DRG के जवानों की गाड़ी पर IED ब्लास्ट किया है. इस हमले में 11 जवान वीरगति को प्राप्त हुए है. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को हम छोड़ेंगे नहीं, समाप्त कर देंगे. PM Modi ने इस कायराना हमले पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है. तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार को हर संभव मदद देने की बात कही है. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.