मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राउंड जीरो पर जाकर ली बचाव राहत कार्यों की जानकारी
Nov 13, 2023, 13:22 PM IST
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे के मामले में बचाव और राहत के कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम में तमाम टेक्निकल एक्सपर्ट के साथ बचाव राहत कार्यों में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि करीब 40 मजदूर टनल के अंदर फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए कोशिश जारी हैं। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बात करते हुए बताया कि टनल से संबंधित सभी टेक्निकल एक्सपर्ट बचाव राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से टनल के बचाव राहत कार्यों को लेकर पूरी जानकारी ली है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि रेल मंत्री से भी उनकी बातचीत हुई है टनल से संबंधित सभी एक्सपर्ट बचाव राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।