चिड़िया घर पहुंचकर सीएम योगी ने गैंडे को खिलाई घास
CM Yogi At Zoo: भीषण गर्मी के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिड़िया घर पहुंचे हैं। चिड़िया घर पहुंचकर सीएम योगी ने गैंडे को घास खिलाई, शेर को उसके बाड़े में प्रवेश कराया और बाघ के साथ बातचीत भी की। सीएम योगी का ये अंदाज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।