तालिबान पर मुख्यमंत्री योगी का बड़ा बयान
Nov 01, 2023, 16:39 PM IST
राजस्थान के चुनावी रण में उतरे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कट्टरपंथियों पर बड़ा हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा है तालिबान का इलाज बजरंग बली का गदा है. उन्होंने आगे कहा कि इजरायल हमास से चुन-चुन कर बदला ले रहा है. आपको बता दें, इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है. इस युद्ध की वजह से भारतीय राजनीति में महौल गर्म हो गया है जहां कई लोग गाजा में हो रहे इजरायल के हमलों पर सवाल उठा रहे हैं. इजरायल का कहना है कि हमास के पास अब सिर्फ दो ही विकल्प हैं. या तो वो सरेंडर करे या फिर मौत को चुने.