दिल्ली पहुंचे African Union के Chief, हुआ दमदार स्वागत
Sep 08, 2023, 12:22 PM IST
दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी 20 बैठक के लिए राष्ट्राध्यक्षों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. African Union के Chief भारत पहुंच चुके है.