चीन ने ग्लोबल टाइम्स में फिर उगला जहर !
Nov 12, 2023, 07:48 AM IST
चीन, भारत का खुला दुश्मन है ये बात दुनिया को मालूम है और अमेरिका से भी उसकी दुश्मनी जग जाह़िर है.. ऐसे में भारत-अमेरिका का करीब आना चीन को रास नहीं आ रहा है और वो भारत से अपने रिश्तों की दुहाई देने के साथ-साथ भारत-अमेरिका को धमका भी रहा है.. लेकिन भारत ने भी चीन को पस्त करने वाला 'प्लान लॉक' कर दिया है.. देखिए इस रिपोर्ट में