G20 Summit 2023: गुस्से में जिनपिंग दिल्ली नहीं आ रहे? जिनपिंग को किसकी पड़ी डांट?
Sep 06, 2023, 20:44 PM IST
चीन ने सोमवार को यह आधिकारिक कर दिया कि उसके राष्ट्रपति शी जिनपिंग नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे, बीजिंग के कदमों की एक श्रृंखला में नवीनतम जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि दो एशियाई दिग्गजों के साथ नहीं बन रही है। बीजिंग ने अब तक इस साल की शुरुआत में हुई कई G20 बैठकों में भारत द्वारा रखे गए कई प्रस्तावों का विरोध किया है।