China Floods 2024: जिनपिंग के देश में आसमानी आफत!
सोनम Apr 22, 2024, 22:55 PM IST China Floods 2024: हिन्दुस्तान में अप्रैल के महीने में मई वाली भीषण गर्मी का प्रकोप है. तो वहीं दुश्मन देश भी आसमानी आफत से अछूता नहीं है. कुदरत ने ऐसा आसमानी प्रहार किया है कि लाखों लोगों की जिंदगी मुसीबत में आ गई है. तस्वीरें ऐसी की देखकर कोई भी खौफ में आ जाए. ये रिपोर्ट देखिए.