DNA:भारत की सुरंग शक्ति से डरी `जिनपिंग की सेना` !
सोनम Mar 10, 2024, 00:54 AM IST पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग का उद्घाटन किया. एलएसी के पास बनी ये सुरंग दुनिया की सबसे लंबी टू लेन टनल है. वहीं, चीन भारत सीमा विवाद के बीच इस सुरंग ने शी जिनपिंग की तानाशाह सरकार को टेंशन दे दी है. सेला सुरंग भारतीय सेना की भी काफी मदद करेगी. अब भारतीय सेना 12 महीनें LAC पर चीन की सेना पर नजर बनाए रखेगी. ऐसे में देखें क्या है सेला सुरंग की खासियत.