मोदी के `ऑपरेशन ताइवान` से डरा चीन?
सोनम Jun 11, 2024, 02:50 AM IST भले ही इस बार बीजेपी को अकेले दम पर पूर्ण बहुमत ना मिला हो। भले ही उन्हें गठबंधन दलों का समर्थन लेकर सरकार बनानी पड़ी हो। लेकिन एक बात साफ है, अंदरूनी राजनीति का असर भारत की नीतियों पर नहीं पड़ने वाला है। कल मोदी 3.0 के मंत्रियों के शपथ ग्रहण का शानदार समारोह था। और इस समारोह में भारत ने अपने उन सभी पड़ोसियों को बुलाया था जिनसे वो अच्छे संबंध चाहता है। ऐसा कहा जा रहा है मालदीव्स के भारत आने से चीन बिलकुल अकेले पड़ गया है. सवाल उठ रहे है क्या मोदी 3.0 का पहला टारगेट चीन है?