China-Maldives relationship: भारत से लड़ाई...मुइज्जू पर विपक्षी चढ़ाई
Jan 25, 2024, 13:06 PM IST
China-Maldives relationship: बड़ी खबर आ रही है भारत विरोधी रुख पर घर में ही घिरे गए है मुइज्जू. विपक्षी पार्टियों ने मुइज्जू पर निशाना साधा है. भारत को अहम साझीदार बताया. वहीं चीन के साथ बढ़ती नजदीकी पर भी चिंता जताई. साथ ही चीनी जहाज के आने का भी विरोध किया गया.